यदि हमें किसी circuit में कोई resistor use करना है और वो value नहीं मिल रही है तो हम 2 या 2 से अधिक resistors को जोड़कर उस value का resistor बना सकते हैं |
तो नई value का resistor बनाने के 2 तरीके हैं –
1. Series में जोड़कर –
जब हम series में resistor जोड़ते हैं तो resistor की total value उसे जोड़कर आती है | जैसे कि मान लीजिए हमें 300 Ω के resistor की जरूरत है तो हम 150 Ω के 2 resistors को series में जोड़कर बना सकते हैं और series में हम इस प्रकार जोड़ते हैं –

RTotal = R1 + R2
2. Parallel में जोड़कर –
जब हम एक जैसे resistors को parallel में जोड़ते हैं तो उस combination की total value आधी हो जाती है | जैसे 150 Ω के दो resistors parallel में जोड़ने पर total value 75 Ω हो जाएगी और इसे हम एक formula से पता कर सकते हैं |

parallel में हम इन्हें इस प्रकार जोड़ते हैं –

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो share करिये, इस पोस्ट से related कोई सवाल हो तो पूछिए मैं जबाब जरूर दूंगा | Thank for Reading this post.